स्काउट और गाइड के दूसरे चक्र के शिविरार्थियों को किया प्रेरित
जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह
भारत स्काउट और गाइड महानगर लखनऊ मुख्य आयुक्त डॉ प्रभात कुमार के निर्देशन में कैंप कार्यालय सेक्टर 6 नोडल पी एन सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक के मार्गदर्शन में माध्यमिक और बेसिक विभाग के स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन के नेतृत्व में संगम मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में विनम्र भाव से सेवा दी जा रही है । आज दूसरे चक्र के स्काउट गाइड जनपद – आजमगढ़ ,मऊ, बलिया, प्रयागराज, अयोध्या सुल्तानपुर ,बाराबंकी, चित्रकूट इत्यादि लगभग 150 से अधिक स्काउट -गाइड, रोवर- रेंजर्स संगम नोज तथा पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं एवं स्नार्थियों की सेवा कर रहे हैं। कैंप कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 06:00 बजे स्काउट और गाइड के पदाधिकारी गण एवं प्रभारी नोडल ड्यूटी पॉइंट की आकस्मिक बैठक आहूत की गई। इसमें शिविरार्थियों द्वारा की जा रही सेवा की समीक्षा की और सभी को निर्देशित किया गया कि आने वाले सभी प्रमुख स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता भाव से सेवा दें ,साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह ने पौष पूर्णिमा तथा मकर संक्रांति अमृत स्नान पर्व पर स्काउट – गाइड एवं रोवर्स – रेंजर्स द्वारा बढ़ चढ़ कर किए गए सेवा कार्य की भूरि-भरि प्रशंसा की और आगे भी आने वाले प्रमुख स्नान पर्वों पर इसी तरह से सेवा कार्य करने की शुभकामनाएं दी । आज इस बैठक में सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त कमलेश द्विवेदी, देवीपाटन मंडल सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त स्काउट राकेश सैनी, कैंप प्रभारी श्रीमती सितारा त्यागी, जिला नोडल डॉ आकांक्षा केशरी, डी ओ सी स्काउट वेद प्रकाश भगत, डी ओ सी गाइड गायत्री यादव, कैंप प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी नोडल तीर्थराज पटेल, आईटी सेल प्रभारी पंकज कुमार मिश्र, नोडल प्रभारी राजीव रंजन पटेल, मीडिया प्रभारी इरशाद अहमद, उमलेश कुमार चौरसिया, विवेक पांडे ,पूजा व बेसिक से गरिमा सिंह आदि की उपस्थिति रही।
Anveshi India Bureau