Friday, January 23, 2026
spot_img
Homemaha kumbh prayagrajMahakumbh : राजस्थान के सीएम भजनलाल ने संगम में लगाई डुबकी, श्री...

Mahakumbh : राजस्थान के सीएम भजनलाल ने संगम में लगाई डुबकी, श्री बड़े हनुमानजी के दरबार में लगाई हाजिरी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को संगम में डुबकी लगाई। शनिवार को देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर योगी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया। संगम स्नान करने के बाद उन्होंने श्री बड़े हनुमान जी का दर्शन पूजन किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को संगम में डुबकी लगाई। शनिवार को देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर योगी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया। संगम स्नान करने के बाद उन्होंने श्री बड़े हनुमान जी का दर्शन पूजन भी किया। वह सेक्टर सात में बने राजस्थान सरकार के टेंट राजस्थान पवेलियन में पहुंचे। यहां से बोट के माध्यम से संगम पहुंचे और डुबकी लगाई।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। तमाम वीआईपी और वीवीआईपी भी स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और रविवार को महाकुंभ में स्नान किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और भगवान महादेव का दूध और गंगा जल से अभिषेक किया। इसके बाद सीएम ने मां गंगा की आरती भी की।

श्री बड़े हनुमानजी का किया दर्शन

संगम स्नान के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया और बड़े हनुमानजी के मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। महाकुंभ में अपने दौरे के दौरान सीएम ने राजस्थान मंडपम का भी निरीक्षण किया, जहां राजस्थान से जाने वाले यात्रियों के लिए पंडाल बनाए गए हैं। उन्होंने यात्रियों के ठहराव की सुविधाओं और यात्रा के प्रचार-प्रसार से जुड़ी आकर्षक सामग्री की सराहना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान मंडपम में ही रात्रि विश्राम भी किया।

 

 

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments