हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा मदर प्राइड स्कूल मलोटी जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश मे 23 जनवरी से आयोजित होने वाली U13 राज्य यूथ लीग में भाग लेने हेतु नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की U13 टीम घोषित कर दी गई है
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने बताया कि वीर पाल को टीम का कप्तान जबकि उत्कर्ष गुप्ता उप कप्तान नियुक्त किया गया है
चयनित खिलाडियों के नाम इस प्रकार है
आरुष यादव, शीवाअंश पटेल, कृष बहादुर, शौर्य बहादुर, अर्पित सिंह, सक्षम ओराव, अटरिय (Atreya) त्रिपाठी, आलविन थॉमस, शुभंकर पांडे, आदित्य सिंह, आर्यन सिंह, वीर पाल (कप्तान), उत्कर्ष गुप्ता (उप कप्तान) शामिल है l
Anveshi India Bureau



