कर्तव्य पथ परिवार के द्वारा महाकुंभ मेले के सेक्टर 16 हर्षवर्धनमार्ग के कर्तव्य पथ शिविर में आयोजित श्री राम कथा के द्वितीय दिवस पर कथा का व्याख्यान करते हुए आचार्य सतानंद महाराज ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सम्पूर्ण राष्ट्र को अलौकिक करेगा और कहा कि राम को जानना है भारत के पुण्य भूमि पर आना होगा और राम को पाना है तो स्वयं के अंदर अपने आप को भक्ति के रंग से मत ना होगा तब जाकर राम मय अमृत की प्राप्ति होगी
और कहा कि परिवार और समाज का कुशल प्रबंधन प्रभु श्री राम के जीवन से हमें प्राप्त होगा
कथा के मुख्य यजमान श्री गोविंद जी रहे, इस अवसर पप्पू केसरवानी निमिथरिया,शौर्य मिश्रा ,शैलेंद्र गुप्ता, राजेश केसरवानी, आदि सैकड़ो ने आरती की ।
Anveshi India Bureau