महाकुम्भ-2025। प्रयागराज’ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार रंग के QR Code की व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र के सभी सरकारी होर्डिंग्स पर लाल, हरा, नीला व नारंगी रंग के QR Code जारी किए गए हैं। श्रद्धालुगण अपने मोबाईल से इन QR Code को स्कैन करके आपातकालीन सेवाएं, आवास व भोजन, मेला प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
कुम्भ सहायक चैटबॉट के माध्यम से आपको मेला क्षेत्र में भीड़ की चेतावनी व वैकल्पिक मार्ग का सुझाव, पार्किंग स्थल, खाना, लॉकर, वॉशरूम, चेंजिंग रूम जैसी सभी आवश्यक जानकारी 11 भाषाओं में मिलेंगी।
Anveshi India Bureau