महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ !! पहली बार उस स्थान पर पहुँच के मंत्र उच्चारण किए जहाँ माँ गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है! प्रार्थना करते करते अश्रु स्वयं ही आँखो से बहने लगे।संयोग देखिए! ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था।
कल महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुँचा हूँ। ये जादूनगरी है! यहाँ का वातावरण यहाँ आकर ही महसूस किया जा सकता। हर तरफ़ उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर है, प्रसन्नता है, दूर दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है।मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का हृदय से आभारी हूँ। उनके मेरे प्रति स्नेह और आदर के लिए। उनके साथ समय बिताना और सनातन का ज्ञान प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है! मै विश्व के बड़े से बड़े होटलों रहा हूँ। यहाँ के इंतज़ाम किसी से कम नहीं।केवल 35 दिनों में इस नगरी को खड़ा कर देना अद्भुत है।इस छोटे से वीडियो में कुछ भी नहीं है जो यहाँ असल में है। मैं उत्तर प्रदेश की सरकार को और खासकर मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देता हूँ इस भव्य आयोजन के लिए।
Anveshi India Bureau