प्रयागराज। अमेरिका में वकालत के क्षेत्र में सेवा दे रहे दिग्गज लॉयर एवं एमबी हाऊस के पूर्व इनमेट (1958-1960) चंदलेर बी शर्मा (अटार्नी एट ला एवं सीपीए) का एमबी हाऊस आने पर शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर चंदलेर बी शर्मा हॉस्टल में बिताएं दोनों की चर्चा की और हॉस्टल का भ्रमण भी किया। उन्होंने हॉस्टल में रखरखाव देखकर प्रशंसा व्यक्त करते हुए हॉस्टल के डेवलपमेंट में सहयोग के साथ अच्छे छात्रों को स्कॉलरशिप देने का वादा किया। साथ ही छात्रों हिदायत भी दिया। कहा कि सभी छात्रों को चाहिए कि अपना अधिक समय पढ़ाई करने में लगाएं और खुद को मोबाइल से नहीं किताब से जोड़ें।
इस मौके पर इविवि के पूर्व वीसी एन आर फ़ारूक़ी, हॉस्टल के प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर अहमद अली,
ट्रस्टी यूसुफ़ हबीब एवं सलमान हाशमी, अधीक्षक इरफ़ान खान, सेक्रेटरी इकराम अहमद और छात्रावास में रहने वाले छात्रवासी उपस्थित रहे।

Anveshi India Bureau



