Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajMahakumbh : महाकुंभ में भगदड़ के बाद पड़ोसी जनपदों में हाईअलर्ट, रोके...

Mahakumbh : महाकुंभ में भगदड़ के बाद पड़ोसी जनपदों में हाईअलर्ट, रोके गए चार पहिया वाहन

महाकुंभ में संगम नोज पर भगदड़ मचने के बाद प्रशासन ने भीड़ पर नियंत्रण शुरू कर दिया। प्रयागराज के साथ ही पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, और जौनपुर में भी हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है।

महाकुंभ में संगम नोज पर भगदड़ मचने के बाद प्रशासन ने भीड़ पर नियंत्रण शुरू कर दिया। प्रयागराज के साथ ही पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, और जौनपुर में भी हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के वाहनों को प्रतापगढ़ में एटीएल ग्राउंड पर रोक दिया गया। इसी तरह भदोही में गोपीगंज में गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर महाकुंभ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया।

प्रतापगढ़ से श्रद्धालु पैदल ही निकल पड़े 

प्रतापगढ़ में नैनीताल के रंजीत, विकास, राजू, विनय कुमार, गोंडा के प्रेम चंद तिवारी, छपरा के प्रमोद सिंह,जंबूक के नरेश प्रताप सिंह, गाजियाबाद के दीपक राघव, नेपाल के शिवनरेश शर्मा, भोर बहादुर, बहराइच के अरुण शुक्ल 14 लोगों के साथ, भरत कुंड अयोध्या के राम दास, रुद्र प्रयाग के महंत गिरि, गोंडा के विकास कुमार, अमेठी के संजीत यादव, झारखंड के दिलीप कुमार, सत्यं, बेबी देवी, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु कोहंडौर, प्रतापगढ़ तथा विश्वनाथगंज से प्रयागराज की ओर पैदल ही निकल पड़े।

देल्हूपुर बाजार से कुछ लोग श्रद्धालुओं को झांसा देकर प्रयागराज के लिए बाइक से बैठाकर रामफल इनारी के पास जाकर छोड़ दिए। इसी तरह विक्रम तिपहिया वाहन श्रद्धालु को धोखा देकर मनमानी किराया लेकर दुर्गागंज के समीप छोड़ देते थे। बाद में जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने बाइक तथा बिक्रम से न जाने की सलाह दी। प्रशासन की ओर से रैन बसेरा की कोई सुविधा नहीं की गई थी। स्थानीय लोगों ने मनरेगा पार्क में बिछावन तथा चाय की व्यवस्था की।

 

अयोध्या हाईवे पर रोका गया काफिला

हंडिया की तरफ ओर से सोरांव व अयोध्या की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को सोरांव के भावापुर स्थित टोल प्लाजा के पहले रोके जाने से हंडिया कोखराज हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोखराज कोतवाली के सामने रुट डायवर्ट

कौशाम्बी में कुंभ मेले की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोखराज कोतवाली के पास बैरिकेटिंग कर रुट डायवर्ट किया गया है। यह कदम यातायात को सुगम बनाने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। कुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर होकर कोखराज के सामने से गुजरते हैं, जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन ने कोखराज थाने के पास बैरिकेटिंग कर रुट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, हमने कोखराज थाने के पास बैरिकेटिंग कर रुट डाइवर्ट किया है ताकि यातायात को सुगम बनाया जा सके और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हम श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हैं कि वे निर्धारित रुट का पालन करें और यातायात नियमों का पालन करें।

Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments