प्रयागराज।महाकुंभ 2025: वसंत पंचमी का पर्व हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है। हिंदू धर्म के अनुसार वसंत पंचमी 3 फरवरी 2025 को मनाया गया। इस पर्व पर महाकुंभ में श्रद्धालु पीले कपड़े पहन कर स्नानार्थी के रूप में आए और विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान व हवन किये। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सच्चे भाव के साथ पूजा-अर्चन से उन्हें सुख और शांति प्राप्त होती है। वसंत पंचमी के पर्व पर भारत स्काउट एंड गाइड के प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में संगम मेला क्षेत्र सेक्टर 6 से नोडल अधिकारी जिला विद्या निरीक्षक पी एन सिंह के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग के स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन प्रयागराज, प्रयाग, प्रयागराज संगम झूंसी पुल, चुंगी, बैरहना पुल, बेला कछार एक, बेला कछार दो, नेहरू पार्क, दुर्जनपुर, रहिमापुर, सरस्वती गेट, सरस्वती हाईटेक, लेप्रोसी, लक्ष्मी द्वार, रुद्राक्ष चौराहा, आइकुम्भ चौराहा, नागवासुकी तिराहा आदि स्थलों पर रोवर और रेंजर्स के द्वारा कड़ी मेहनत, लगन, निष्ठा के साथ संगम तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने और वापसी का मार्ग बताकर सेवा कार्य गया। जिला विद्या निरीक्षक पी एन सिंह ने सेक्टर 6 से सभी स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन एवं रोवर और रेंजर्स द्वारा महाकुंभ में शिद्दत के साथ सेवा करने पर भूरि-भूरि प्रशंसा की और आजीवन सेवा और त्याग से जुड़े रहने की शपथ दिलाई। जिला सचिव कमलेश द्विवेदी ने बताया कि प्रयागराज और अयोध्या मंडल के शिक्षकों को बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण देकर स्काउटिंग को और बढ़ावा दिया जाएगा। जिला नोडल डा.आकांक्षा केशरी ने स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन व रोवर और रेंजर्स को भविष्य में भी ऊर्जान्वित रहने की प्रेरणा दी। जिला संगठन आयुक्त वेद प्रकाश भगत, डी ओ सी गाइड गायत्री यादव, तहसील नोडल सुरेंद्र प्रताप सिंह, तीर्थराज पटेल, फिरोज आलम, पंकज कुमार मिश्र, राजीव रंजन पटेल, इरशाद अहमद, कमलेश कुमार, नामवर सिंह, प्रिया कक्कड़, शशि सोनकर, मीरा सिंह, आरती शुक्ला, पूजा, आकांशा कुशवाहा, गरिमा सिंह, प्रियंका, पुष्पांजलि मौर्या, मनीष पाठक, उमलेश चौरसिया, मोनू सिंह, पूनम वर्मा, बृजेश यादव, सावित्री यादव, रचना, संदीप कुमार, शिवाकांत द्विवेदी, मांधाता सिंह, नरेंद्र यादव, संतोष कुमारी, फूलेल सिंह, डॉ सुधा शुक्ला, कमलाकांत, विनीता राय, सुनील गुप्ता, लक्ष्मी नारायण सिंह, अवधेश कुमार यादव, अब्बास, अजय मिश्रा, किरण, मंजूश्री, विवेक सिंह, सुशील कुमार, गीता वर्मा, अनिल कुमार तिवारी, लता सरोज, अरुण यादव, मानसी सिंह आदि ड्यूटी दे रहे हैं।
Anveshi India Bureau