मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के वक्तव्य उनके सनातन धर्म विरोधी चरित्र को उजागर करते हैं। उनके बयान न केवल सनातन धर्म पर प्रहार है, बल्कि निंदनीय व शर्मनाक हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुपारी लेकर सनातन के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों को बेनकाब किया जाएगा। 29 जनवरी को महाकुंभ में हुए हादसे के बाद कांग्रेस और सपा की ओर से दिए जा रहे बयानों पर उन्होंने पलटवार किया। कहा कि हादसे की तह तक जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भूटान के नरेश संग मंगलवार को महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे योगी ने अरैल में मीडिया से बातचीत में उक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर देश व दुनिया गौरव की अनुभूति कर रही है। दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर षड्यंत्र करने वाले तत्वों की ओर से असत्य के नित नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं।