Thursday, February 6, 2025
spot_img
Homemaha kumbh prayagrajलाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, भगवान सूर्य को दिया अर्ध्य,...

लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, भगवान सूर्य को दिया अर्ध्य, किया दीपदान

महाकुम्भ प्रयाग की पावन धरती पर गंगा-जमुना-सरस्वती के संगम में अचला सप्तमी स्नान पर्व पर सुनहरे मौसम के मध्य एक दिन पूर्व से ही स्नान का सिलसिला प्रारम्भ हो गया था जो आज  05 फरवरी को शाम तक अनवरत जारी रहा |

अचला सप्तमी स्नान पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों ने स्नान कर भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर दीपदान किया | इस दौरान सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान संपन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए |

 

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण IPS व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी IPS लगातार मेला क्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करते रहे |

सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र में *पब्लिक एड्रेस सिस्टम* के माध्यम से लगातार श्रद्धालुओ से अनुरोध किया जाता रहा कि मेला क्षेत्र में आने जाने वाले निर्धारित मार्गो का उपयोग करें एवं सकुशल स्नान कर अपने गंतव्य को वापस जाएं |

 

मेला क्षेत्र में *सीसीटीवी कैमरो* के द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए सतर्कता बरती गई |

मेला पुलिस कि सतर्कता के फलस्वरुप भगवान सूर्य के जन्मोत्सव का पर्व अचला सप्तमी सकुशल व सुरक्षित संपन्न हुआ |

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments