बताया जा रहा है कि अरैल मेन रोड के पीछे कि तरफ महाराज भोग प्रसादमं में स्थित बाबा टी स्टॉल में आग लगी थी।
महाकुंभ नगर मेले के सेक्टर 23 के पीछे एक दुकान में रविवार को रात को आग लग गई। बताया जा रहा है कि अरैल मेन रोड के पीछे कि तरफ महाराज भोग प्रसादमं में स्थित बाबा टी स्टॉल में आग लगी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह आग कैसे लगी।
एक दिन में आग की दूसरी घटना
इससे पहले आज ही सेक्टर 19 में एक कल्पवासी के तंबू में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि दमकलकर्मियों ने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया और कोई हताहत नहीं हुआ।
Courtsyamarujala.com