भाजपा प्रयागराज महानगर के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का 57 वीं पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाया इस अवसर पर भारद्वाज चौराहे पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पार्क पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रखर राष्ट्रवादी,श्रेष्ठ विचारक,चिन्तक,कुशल संगठनकर्ता एवं श्रेष्ठ विचार,व्यवहार और संस्कार की त्रिवेणी संगम थे उनका जीवन सेवा समर्पण और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि भारतीय राजनीति में अंत्योदय के सिद्धांत को स्थापित करने वाले पंडित दीनदयाल जी के विचार और सिद्धांत देशवासियों को सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
महापौर कैंप कार्यालय कीडगंज में महापौर गणेश केसरवानी एवं महामंत्री वरुण केसरवानी रवि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन दर्शन राष्ट्रहित और जन-जन के कल्याण से प्रेरित उनके सिद्धांत विकसित भारत के निर्माण के लिए अमूल्य हैं।
इस अवसर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट के नेतृत्व में इंडियन प्रेस चौराहे पर कुंभ मेले के श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया प्रयागराज महानगर के सभी 1216 बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जीवन दर्शन पर संगोष्ठी आयोजित किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित किए गए।
कार्यक्रम के संयोजक महामंत्री रमेश पासी रहे । संचालन महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रणजीत सिंह ,शशि वाष्र्णेय, कविता पटेल, ज्ञानेश्वर शुक्ला,राघवेंद्र मिश्रा, अनिल भट्ट, अजय आनंद, विजय श्रीवास्तव,भोला सिंह,संदीप गोस्वामी, लोकेश मुखर्जी, गणेश वर्मा , भरत निषाद,सरोज गुप्ता,राजेश गोंड,राकेश भारती, कुलदीप मिश्रा, पवन मिश्रा, रोहित जायसवाल,विवेक मिश्रा,संदीप यादव ,सुजीत, ज्ञानेंद्र गुप्ता, प्रदीप पंकज गुप्ता, अंशुल गोस्वामी, यशवीर प्रताप सिंह, यशस्वी शुक्ला ,बृजेश वर्मा रामगोपाल शुक्ला ,प्रियंका पाराशर ,आदि कार्यकर्ता रहे।
Anveshi India Bureau