महाकुंभ पर प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त होने के कारण भीड़ बढ़ने के बावजूद यातायात सामान्य रहा। बुधवार को माघी पूर्णिमा पर पूरे मेले क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। संगम सहित सभी 42 घाटों पर भीड़ का दबाव कम रहा और लोगों ने सुरक्षित तरीके से स्नान किया। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही।
माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर महाकुंभ क्षेत्र में आस्था उमड़ी। हर घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हालांकि, जोनल प्लान लागू करने का नतीजा रहा कि संगम तथा झूंसी की तरफ ऐरावत घाट पर अपेक्षाकृत दबाव कम रहा। संगम स्नान के लिए लगातार भीड़ बनी हुई है। ऐसे में माघी पूर्णिमा स्नान पर दो करोड़ लोगों के आने की उम्मीद की जा रही थी और ऐसा ही नजारा दिखा। मंगलवार रात से ही भारी भीड़ आने लगी थी और बुधवार की सुबह तो रेला उमड़ा। इसे देखते हुए डायवर्जन एवं जोनल प्लान को पूरी तरह से लागू किया गया।
Courtsyamarujala.com