महाकुंभ नगर जगद्गुरु गर्गाचार्य मुचकुन्द पीठाधीश्वर स्वामी महेन्द्रानंद गिरि महराज ने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार, प्रसार और मजबूती के लिए किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज व्यापक स्तर पर कार्य देश और विदेश में कर रहे है इससे सनातन धर्म को मजबूती मिल रही है। यह बातें जगद्गुरु गर्गाचार्य मुचकुन्द पीठाधीश्वर स्वामी महेन्द्रानंद गिरि ने श्री मां सती निहालदे शक्ति पीठ नोएडा, कासना की
की ओर से किन्नर अखाड़ा में आयोजित सम्मान समारोह में आज किन्नर अखाड़ा के डोम में कहीं। उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़ा धर्म के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है जिसका लाभ समाज, देश को मिल रहा है।
श्री मां सती निहालदे शक्ति पीठ नोएडा, कासना की
संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ममता भाटी ( गुर्जर)
ने जगद्गुरु गर्गाचार्य मुचकुन्द पीठाधीश्वर स्वामी महेन्द्रानंद गिरी और किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की मजबूती के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने किन्नर संत, महात्मा सनातन धर्म का प्रचार – प्रचार और लोगों को जोड़ रहे है इसलिए किन्नर संतों का सम्मान किया जा रहा है। इस दौरान जूना अखाड़ा के जगदगुरू गर्गाचार्य मुचकुन्द पीठाधीश्वर स्वामी महेन्द्रानंद गिरी महराज और किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने किन्नर अखाड़ा के सभी संत, महंत को शस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में जयंती माता शक्ति पीठ हस्तिनापुर, मेरठ के महामंडलेश्वर स्वामी राजेंन्द्रानंद सरस्वती, आचार्य मुकेशानंद सरस्वती, किन्नर अखाड़ा के संरक्षक महंत दुर्गा दास महराज,
महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी पवित्रा नंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी दीपानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी कनकेश्वरी नंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद गिरी सहित बड़ी संख्या में किन्नर संत थे।
Anveshi India Bureau