नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा का महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भ्रमण व व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण का सिलसिला आज भी चालू रहा।
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा विगत कई दिनों से लगातार मेला क्षेत्र में बने हुए हैं और साथ ही मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर पूरी नजर बनाये हुए हैं जिससे किसी प्रकार की कोई असुविधा श्रद्धालुओं को न हो।
आज इसी क्रम में एके शर्मा ने पुनः त्रिवेणी घाट से लेकर सिविल लाइन चौराहे पर हनुमान मंदिर तक साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने घाटों पर लगे श्रद्धालुओं के वाटर एटीएम, टैप वाटर सिस्टम, शौचालय की साफ सफाई व लाईटिंग आदि व्यवस्थाओं का स्वंय चेक कर जायजा लिया।
बता दें कि मंत्री एके शर्मा का महाकुम्भ मेला क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान रहा है, और इस वजह से स्वच्छता दिव्यता मेला क्षेत्र में दिख भी रही है। सबसे बड़ी बात जो देखने को मिली कि मेला में माघी पूर्णिमा के दिन भी ऐतिहासिक भीड़ होने के बाद भी कहीं एक जगह गंदगी और कूड़ा कचरा देखने को नहीं मिला।
इसके बाद ए के शर्मा प्रयाग महाकुंभ से आज दोपहर लखनऊ के लिये निकले।
मंत्री श्री शर्मा ने प्रयाग से निकलते समय तीन कार्य किए।
1. सिविल लाइंस के चिर परिचित हनुमान मंदिर में अपने इष्टदेवता का महाकुंभ की सफलता के लिए धन्यवाद किया।
2. प्रयाग नगर एवं तीर्थक्षेत्र में सफ़ाई कार्य कर रहे सफ़ाई मित्र भाई-बहनों का धन्यवाद करते हुए उन्हें एवं स्वच्छता का संदेश फैलाने वाली आईईसी टीम को सम्मानित किया।
3. प्रयाग नगर निगम के नगर आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भी बधाई देते हुए महाकुंभ में स्थापित किए उच्च मानदंडों को हमेशा के लिए अपनी कार्यशैली में उतारने के लिए प्रेरित किया।
Anveshi India Bureau