महाकुंभ नगर 14 फरवरी। बड़ी संख्या में युवा श्रद्धालुओं ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की डिजिटल प्रदर्शनी ‘जन भागीदारी से जन कल्याण’ का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में उत्साहित युवाओं ने विकसित भारत की ओर मजबूत कदम उठा रही सरकार की अनेक योजनाओं के बारे में डिजिटल मल्टी मीडिया के माध्यम से जाना। जालौन से महाकुंभ स्नान करने आए कर्ण ने प्रदर्शनी देख कहा कि मुझे यहीं पर आज पता चला कि अपने देश में ही अब ऐपल फ़ोन के प्रो मॉडल का निर्माण हो रहा है। निसंदेह यह हर देशवासी के लिए गर्व की बात है। दिल्ली से आईं श्रद्धालु संचिता बड़े गौर से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा को डिजिटल चित्र प्रदर्शनी में देख कर बोलीं, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। यह वक्त परीक्षाओं का और उससे जुड़ी हुई मुश्किलों का है। मैं आभारी हूं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जिन्होंने इस कार्यक्रम के ज़रिए विद्यार्थियों को तनाव कम करने के तरीके बताए। इस बार इस कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी अन्य हस्तियों द्वारा भी बच्चों को टिप्स दिया जाना है। यह सच में बच्चों को मानसिक तनाव कम कर कुशल पाठ्यक्रम प्रबंधन की दिशा में आगे बढ़ने में सहयोग करेगा। उन्होंने आगे कहा कि देश विकसित इन्हीं छोटी छोटी पहलों से होगा। यही बच्चे कल के विकसित भारत के युवा होंगे और इन्हीं के पुरुषार्थ से देश नए शिखर पर होगा।
गौरतलब है कि महाकुंभ नगर में मंत्रालय की चित्र प्रदर्शनी 26 फरवरी तक आमजन के लिए निशुल्क खुली रहेगी। इस चित्र प्रदर्शनी में सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी श्रद्धालुओं को दी जा रही है। बिहार से महाकुंभ स्नान को प्रयागराज आए वैभव ने बताया कि सबको यह चित्र प्रदर्शनी अवश्य देखनी चाहिए। अगर वे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आए हैं। जैसे मैंने यहीं एक वीडियो एड देख जाना कि देश में अकेले टेक्सटाइल उद्योग ने 14.5 करोड़़ रोजगार सृजित किए। ठीक वैसे ही मैंने इस प्रदर्शनी में चल रहे एक वीडियो से जाना कि विगत वर्ष अपने देश में कुल 33 करोड़ मोबाइल फ़ोन यूनिट का निर्माण हुआ। साथ ही पिछले 10 वर्षों में देश में कृषि लोन की राशि 3.5 गुना हो गई है। उन्होंने कहा कि इतना सब जानने के बाद स्वयं महसूस होता है कि मैं भी अपना शत प्रतिशत योगदान दूं। जिससे देश को एक विकसित राष्ट्र के रूप में जल्द देख सकूं। विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले अपने देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा संभव जल्द तब होगा जब हर व्यक्ति की सोच होगी कि जन भागीदारी से ही जन कल्याण और विकास संभव होता है।
महाकुंभ नगर के त्रिवेणी रोड, परेड ग्राउण्ड स्थित प्रदर्शनी परिसर में ऐसी ही कई अन्य विषय प्रधान प्रदर्शनियों को देखने श्रद्धालु रोज बड़ी संख्या में आ रहे हैं।
Anveshi India Bureau