Urvashi Rautela: फिल्म ‘डाकू महाराज’ की ओटीटी रिलीज का एलान हो गया है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक पोस्टर शेयर कर यह जानकारी दी। दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्टर पर उर्वशी रौतेला की तस्वीर नहीं है। इस पर नेटिजन्स की मजेदार प्रतिक्रिया सामने आई है।
जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘डाकू महाराज’ अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। हाल ही में इसका एलान किया गया। फिल्म के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने की सूचना एक पोस्टर के साथ दी गई, जिसे नेटफ्लिक्स ने शेयर किया। इस पोस्टर पर फिल्म के सभी सितारे नजर आ रहे हैं, लेकिन उर्वशी रौतेला नदारद हैं। इसे लेकर यूजर्स ने चुटकी ली है और उर्वशी को ट्रोल कर रहे हैं।
पोस्टर से गायब उर्वशी की फोटो
मूल रूप से तेलुगु की फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं। उनके अलावा बॉबी देओल, रवि किशन, प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, सचिन खेडेकर, प्रदीप रावत और रवि काले जैसे सितारे भी हैं। मगर, फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी हैं उर्वशी रौतेला ने। अब जब फिल्म ओटीटी पर आ रही है और पोस्टर पर उन्हीं की तस्वीर नहीं है तो नेटिजन्स ने खूब कमेंट किए हैं। यूजर्स पूछ रहे हैं कि फिल्म की मुख्य अदाकारा कहां हैं?