Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomeEntertainmentDaaku Maharaaj: फिल्म के OTT रिलीज पोस्टर से उर्वशी रौतेला नदारद, यूजर्स...

Daaku Maharaaj: फिल्म के OTT रिलीज पोस्टर से उर्वशी रौतेला नदारद, यूजर्स ने ली चुटकी, पूछा- लीड स्टार कहां हैं

Urvashi Rautela: फिल्म ‘डाकू महाराज’ की ओटीटी रिलीज का एलान हो गया है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक पोस्टर शेयर कर यह जानकारी दी। दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्टर पर उर्वशी रौतेला की तस्वीर नहीं है। इस पर नेटिजन्स की मजेदार प्रतिक्रिया सामने आई है।

जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘डाकू महाराज’ अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। हाल ही में इसका एलान किया गया। फिल्म के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने की सूचना एक पोस्टर के साथ दी गई, जिसे नेटफ्लिक्स ने शेयर किया। इस पोस्टर पर फिल्म के सभी सितारे नजर आ रहे हैं, लेकिन उर्वशी रौतेला नदारद हैं। इसे लेकर यूजर्स ने चुटकी ली है और उर्वशी को ट्रोल कर रहे हैं।

 

 

पोस्टर से गायब उर्वशी की फोटो

 

मूल रूप से तेलुगु की फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं। उनके अलावा बॉबी देओल, रवि किशन, प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, सचिन खेडेकर, प्रदीप रावत और रवि काले जैसे सितारे भी हैं। मगर, फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी हैं उर्वशी रौतेला ने। अब जब फिल्म ओटीटी पर आ रही है और पोस्टर पर उन्हीं की तस्वीर नहीं है तो नेटिजन्स ने खूब कमेंट किए हैं। यूजर्स पूछ रहे हैं कि फिल्म की मुख्य अदाकारा कहां हैं?

 

नेटिजन्स ने किए मजेदार कमेंट
फिल्म ‘डाकू महाराज’ को लेकर उर्वशी ने इस तरह बात की, जैसे वे ही फिल्म की मुख्य नायिका हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म वर्ल्डवाइड 105 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की सफलता पर उनके माता-पिता ने उन्हें गिफ्ट दिए हैं। यह टिप्पणी उन्होंने ऐसे वक्त की थी, जब उनसे सैफ अली खान की चाकू से हमले की घटना पर सवाल पूछा गया। उर्वशी इसे लेकर काफी ट्रोल हुईं। अब जब पोस्टर पर उनकी फोटो नहीं है तो यूजर्स उनके उसी इंटरव्यू को याद करते हुए टिप्पणी कर रहे हैं।

कब आएगी फिल्म?

पोस्टर पर यूजर लिख रहे हैं, ‘देश की प्रथम महिला को पोस्टर से हटा दिया गया। वह भी 105 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली फिल्म से’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्वीन उर्वशी पोस्टर पर नहीं हैं’। एक यूजर ने लिखा, ‘एक चीज मैं कभी नहीं भूलूंगा कि ‘डाकू महाराज’ ने 105 करोड़ रुपये कमाए’। एक यूजर ने लिखा, ‘पोस्टर में उर्वशी नहीं दिख रहीं?’ एक यूजर ने लिखा, ‘बेस्ट प्रमोटर ही पोस्टर में नहीं है’। फिल्म डाकू महाराज 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments