Saturday, October 25, 2025
spot_img
HomeKumbhMahakumbh : पुण्य कमाने की होड़ में पूर्वांचल और बिहार के बाहुबली...

Mahakumbh : पुण्य कमाने की होड़ में पूर्वांचल और बिहार के बाहुबली भी पीछे नहीं, संगम की रेती पर लगा जमघट

सियासत के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, रामू द्विवेदी, विधायक सुशील सिंह, अभय सिंह समेत बिहार के कई बाहुबलियों ने भी संगम में डुबकी लगाई। माफिया अतीक के खात्मे के बाद पहली बार महाकुंभ अतीक गैंग के गुंडों से मुक्त हुआ है। सीएम योगी के प्रयासों का हर कोई मुरीद है। वह महाकुंभ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहता है।

महाकुंभ में हर दिन कोई न कोई बड़ी हस्ती संगम में डुबकी लगाकर खुद को धन्य मान रहा है। मगर इस बार का महाकुंभ कई मायनों में विशिष्ट रहा है। पुण्य कमाने की होड़ में इस बार पूर्वांचल और बिहार के बाहुबली भी पीछे नहीं हैं।

सियासत के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व एमएलसी ब्रजेश सिंह, रामू द्विवेदी, विधायक सुशील सिंह और अभय सिंह समेत बिहार के कई बाहुबलियों ने भी संगम में डुबकी लगाई है। साथ ही वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। गंगा,यमुना और सरस्वती का त्रिवेणी संगम धर्म के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के लिए भी चर्चा में है। राजनीति, उद्योग और फिल्म जगत के दिग्गजों का संगम स्थल पर जमावड़ा हुआ है।

सभी ने महाकुंभ का हिस्सा बनकर खुद को धन्य माना। दबंग और बाहुबली कहे जाने वाले लोग भी संगम पर पुण्य कमाने चले आ रहे हैं। बाहुबली कहे जाने वाले यह लोग सफेदपोश हो चुके हैं। एक बाहुबली तो हेलिकॉप्टर से आए, कई के प्रोटोकॉल का वीडियो वायरल हो गया। इनकी गाड़ियों का काफिला पांटून पुल से गुजरा तो श्रद्धालु देखकर हैरान हो गए।

 

In the race to earn virtue, even the strongmen of Purvanchal and Bihar are not far behind

 

साधु संतों का लिया बाहुबलियों ने चरण छूकर आशीर्वाद

 

सियासत के बाहुबली लाव-लश्कर के साथ वीआईपी प्रोटोकॉल में आए तो उन्होंने साधु-संतों के शिविर में जाकर उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फोटो भी खिंचवाई, सभी ने उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। महाकुंभ में जनता भले ही जाम से परेशान है, उनकी गाड़ियां दस किमी. दूर रोक दी जा रही हैं, लेकिन बाहुबलियों की गाड़ियां किसी ने नहीं रोकी।

 

In the race to earn virtue, even the strongmen of Purvanchal and Bihar are not far behind

 

मौनी अमावस्या के दिन एक बाहुबली हुए चोटिल

सूत्रों की मानें तो एक बाहुबली मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ से घिर गए। धक्का-मुक्की के दौरान वह गिर भी गए, जिससे उन्हें चोटें आईं। उनके साथ बीस से अधिक सरकारी एवं प्राइवेट सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे। चर्चा है कि उस रात वह एक संत के शिविर में रुके भी थे।

पहली बार महाकुंभ में बाहुबली नहीं सनातन की रही गूंज

प्रयागराज में अतीक गिरोह का सभी कुंभ में ठेका आदि में हस्तक्षेप रहता था। अतीक अपना पोस्टर भी लगवाता था। लेकिन उसके खात्मे के बाद न तो उसके गुर्गे कहीं नजर आए और न ही उसके नाम पर किसी ने अफसरों को धमकी ही दी। अलबत्ता उसके खिलाफ कुछ लोगों ने पोस्टर जरूर लगाए, जिसे प्रशासन ने बाद में हटवा दिया।

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments