‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत’ के जीवंत प्रतीक ‘महाकुम्भ-2025 में सम्मिलित होकर सनातन परम्परा के गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने और मां गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने तीर्थराज प्रयाग आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के बहुमूल्य मार्गदर्शन एवं कर्मयोगी मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में आयोजित महाकुंभ 2025 का विशाल आयोजन आस्था और अध्यात्म के अनुष्ठान का उत्सव है। एकात्मता एवं समरसता का जीवंत महोत्सव है।
Anveshi India Bureau



