नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया (NIFFA) में श्याम बेनेगल की फिल्मों को दिखा उनके काम को याद किया जाने वाला है। आइए आपको बताते हैं इसमें निर्देशक कौन सी फिल्में शामिल हैं।
नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया (NIFFA) में भारतीय सिनेमा की फिल्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस महोत्सव में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्मों को दिखाकर उनके काम को याद करके उन्हें सम्मान दिया जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म फेस्टिवल में उनकी किन फिल्मों को दिखाया जाने वाला है।
फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगी ये फिल्में
श्याम बेनेगल की फिल्मों को इस नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में दिखाया जाएगा। इसमें ये फिल्में शामिल हैं-
– फरीदा जलाल, सुरेखा सीकरी, अमित फाल्के और रजित कपूर अभिनीत ‘मम्मो’
– पल्लवी जोशी, रजित कपूर और रघुबीर यादव अभिनीत ‘सूरज का सातवां घोड़ा’
– रजित कपूर अभिनीत ‘द मेकिंग ऑफ महात्मा’
– शेख मुजीबुर रहमान के जीवन पर आधारित उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म ‘मुजीब: मेकिंग ऑफ ए नेशन’