महाकुंभ नगर श्रृंगवेरपुर धाम के जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महराज का कहना है कि महाकुंभ के अक्षय पुण्य का स्नान गंगा, संगम में 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक रहेगा, इस दौरान श्रद्धालु किसी भी समय स्नान कर अक्षय पुण्य प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस दौरान श्रद्धालु अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा पर ध्यान जरूर दें। उन्होंने कहा कि गंगा और संगम स्नान के बाद विधि विधान से पूजन कर दान करना चाहिए इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
महाकुंभ के 39 वें दिन लाखों श्रद्धालुओं के गंगा, संगम में दिन, रात अक्षय पुण्य के लिए डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है इससे मेला क्षेत्र में भारी भीड़ बनी हुई है। गंगा और संगम के आसपास के 25 किमी दूर तक लाखों श्रद्धालुओं के स्नान के लिए आने का सिलसिला जारी है। महाकुंभ मेला प्रशासन और पुलिस श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए शहर से लेकर मेला क्षेत्र तक सतर्क है जिससे कि कोई गड़बड़ी न होने पाएं।
गंगा के दर्जनभर और संगम के स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान कर रही है। यह भीड़ दिन-रात स्नान कर रही है। गुरूवार की शाम तक सवा करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है जबकि महाकुंभ के 39 वें दिन साढ़े 57 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है।
Anveshi India Bureau