प्रयागराज। पांच दिवसीय ‘दृष्टिकोण’ राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का खानम आर्ट गैलरी में शुभारंभ हुआ। उद्घाटन संयुक्त रूप से पद्मश्री पूर्व प्रो. श्याम बिहारी अग्रवाल (मुख्य अतिथि) एवं अध्यक्षता कर रहे प्रो. संतोष भदौरिया (इविवि) ने किया। पूर्व प्रो. श्याम बिहारी अग्रवाल को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान दिए जाने पर गैलरी निदेशक डॉ. जाहेदा खानम की तरफ से ‘कला श्रेष्ठ’ सम्मान दे सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता कर रहे प्रो. संतोष भदौरिया ने कहा कला, मानव मन को रचनात्मक बनाती है। यह न सिर्फ लोगों को जोड़ने का काम करती है बल्कि अच्छा इंसान भी बनाती है। पद्मश्री प्रो. श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कला विहीन मनुष्य पशु समान है।
विशिष्ट अतिथियों में कलाकार रवींद्र कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी, एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद, प्रो. सिद्दीका जाबिर, निदेशक जाहेदा खानम तथा कहानीकार असरार गांधी ने भी अपने विचार रखे। प्रदर्शनी के कैटलॉग के विमोचन के साथ सभी अतिथियों को बुके, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
आमंत्रित कलाकारों में प्रो. डॉ. सचिन सैनी, अर्चना पांडेय, कसीम फारुकी, राजेंद्र भारती, डॉ. शारदा सिंह, डॉ. कावेरी विज, मुसाब आदिल, राम रघुबीर मिश्रा के अलावा तीस कलाकारों में सफूरा रेशाद, निदा अंसारी, निखत ज़बीन, सुस्वेता सरकार, शाज़िया रहमान, शादमा वसी, ज़कारिया नसीम, उमर, सबा परवीन, सबा, अरीबा इसरार, ज़ुनैरा खान, इंंशा खान, तूबा फातिमा, फाईका सिद्दीकी, नबीहा इस्लाम, आयुषि बंसल, ज़ारा अंसारी, अनिरुद्ध शर्मा, वंश आदि ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में पूर्व प्रधानाचार्य अहमद हसनैन, वरिष्ठ कलाकार एवं प्रधानाचार्य नागेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मंच संचालन फाईका सिद्धीकी ने किया। यह प्रदर्शनी 24 फरवरी तक चलेगी।
Anveshi India Bureau