महाकुंभ नगर। महाकुंभ नगर के सेक्टर -16 में लगे किन्नर अखाड़ा के शिविर में आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी पार्वती नंद गिरि ने किया जबकि मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज थे। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी दीपानंद गिरि ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते आजादी की लड़ाई में छत्रपति शिवाजी महाराज के दिए गये बहुमूल्य योगदान पर विस्तार से चर्चा किया। पुणे के कलाकारों ने छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा मुगलों को मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति और लड़ाई में बुरी तरह से पराजित करने का शानदार मंचन किया। कलाकारों के वीरतापूर्ण मंचन की प्रस्तुति पर तालियां बजती रही। मंचन करने वालों में शुभम पवार, बालाजी सुरवसे, साहिल क्यादलवार, गणेश किल्लारी सहित अन्य लोग थे। कार्यक्रम में किन्नर अखाड़ा के संस्थापक / संरक्षक महंत दुर्गा दास महराज, महामंडलेश्वर स्वामी मनिकंडन महराज, महामंडलेश्वर स्वामी पवित्रा नंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी इन्दूनंद गिरि, श्रीमहंत आरोही नंद गिरि, श्रीमहंत भैरवी नंद गिरि सहित अन्य लोग थे।
Anveshi India Bureau