Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomeKumbhशम्भूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एण्ड हॉस्पिटल में जीवन कौशल (लाइफ...

शम्भूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एण्ड हॉस्पिटल में जीवन कौशल (लाइफ स्किल) पर कार्यशाला का आयोजन

शंभूनाथ इंस्टीट्यूट में दिनांक 22 फरवरी 2025 को जीवन कौशल (Life Skills) विषय पर एक प्रभावी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में श्रीमती Dr. Kathyayani, Principal, National Institute of Mental Health and Neuro Sciences (NIMHANS), Bangalore, Karnataka ने संस्थान के शिक्षकों को जीवन कौशल के विभिन्न सिद्धांतों पर विस्तृत एवं गहन जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को समस्याओं के समाधान, निर्णय लेने की क्षमता, आत्म-जागरूकता, प्रभावी संप्रेषण, सहानुभूति, संबंध निर्माण, तनाव प्रबंधन, भावनात्मक संतुलन आदि महत्वपूर्ण जीवन कौशलों पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यशाला में संस्थान के  संयोजक श्री मलय तिवारी, प्रधानाचार्य प्रो0 डॉ0 संतोष एस. यू.  एवं सभी शिक्षकगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने इसे शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक बताया। कार्यशाला का समापन एक सार्थक चर्चा एवं प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जहां शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। संस्थान के शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और इसे व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
Anveshi India Bureau
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments