संबित पात्रा ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी इस अवसर उन्होंने कहा कि मां गंगा, यमुना और सरवस्ती का आशीर्वाद पाकर मन आनंदित हो गया। संगम की निर्मल धारा समस्त चराचर जगत का मंगलकारी एवं कल्याणकारी है ।
प्रवक्ता राजेश केसरवानी बताया कि इस अवसर पर उन्होंने मां गंगा का दर्शन पूजन आरती एवं किया और नारियल चुनरी अर्पित किया।
Anveshi India Bureau