मास्टर फुटबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित मास्टर वेटरन फुटबाल प्रतियोगिता आज दिनांक 23.02.2025 को लूकरगंज मैदान पर खेला गया जिसमे प्रयागराज की 4 वेटरन टीमों सुपर अवेंजर्स, सेवन टाइगर्स, स्मार्ट वारियर्स, अल्टीमेट डायरडेविल्स ने भाग लिया जिसमे सुपर अवेंजर्स ने स्मार्ट वारियर्स को फाइनल मैच में ट्राई बेकर में 3-2 से हराया। सुपर अवेंजर्स से राम आसरे, मिराज अली एवं अबु बेकर ने गोल किया एवं स्मार्ट वारियर्स से नितिन विशाल, शहनाज़ खालिद ने गोल किया । टाइब्रेकर के दौरान सुपर अवेंजर्स के गोलकीपर के रूप में इंद्रनील घोष ने सूंदर बचाव किया एवं अंत में ३-२ से सुपर अवेंजर्स ने चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया I
इससे पहले सेमीफाइनल में सुपर अवेंजर्स ने सेवन टाइगर्स को प्रथम सेमीफाइनल में २-० से हराया दूसरे सेमीफाइनल में स्मार्ट वारियर्स ने अल्टीमेट डायरडेविल्स को ५-० से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री नारायण जी गोपाल एवं अदनान ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार वितरित किया। संचालन श्री राकेश कुमार ने किया आज के रेफरी श्री प्रेम भूटानी, ज्वेल जॉर्ज एवं विनोद कुमार रहे।
Anveshi India Bureau