महाकुंभ नगर। महाकुंभ के सेक्टर- 24 निषाद राज मार्ग पाण्टून पुल – 28 के पास स्थित कलश चौराहा पर लगे रंजीत धर्मार्थ सेवाश्रम शिविर की ओर से रविवार की शाम पांच बजे से विशाल आरती पाण्टून पुल -28, स्नान घाट संख्या – 44 पर किया। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय धर्मगुरु रंजीत मिश्रा महराज के नेतृत्व 21,00 शिष्यों के साथ किया। आरती कार्यक्रम में जगदगुरू अंतरराष्ट्रीय साध्वी रानी लक्ष्मी मां सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रीय लोग शामिल हुए। अंतरराष्ट्रीय धर्मगुरु रंजीत मिश्रा महराज ने बताया कि माह भर घाट पर विशाल आरती और शिविर में भण्डारा होता रहा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और जागरूकता के लिए कार्यक्रम, राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ था, इस दौरान मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम सहित अन्य प्रदेशों के लोग शामिल हुए थे।
Anveshi India Bureau