डीपीएस ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम योगी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ अरैल घाट पर सफाई अभियान चलाया। सीएम ने खुद झाड़ू लेकर सफाई की और कूड़े को अपने हाथ से उठाकर डस्टबिन में डाला।
विश्व का सबसे बड़ा मानव समागम महाकुंभ संपन्न होने के बाद मेले का औपचारिक समापन करने के लिए सीएम योगी बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सीएम का उड़न खटोला डीपीएस स्कूल के ग्राउंड में उतरा। यहां पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई कई कैबिनेट मंत्री पहले से मौजूद रहे। सीएम योगी ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अरैल घाट पर सफाई अभियान चलाया। सीएम ने खुद हाथ में झाड़ू लेकर घाटों की सफाई की और अपने हाथों से कूड़ा उठाकर पॉलिथीन में भरा।
Courtsy amarujala.com