Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomePrayagrajUP : संभल मस्जिद मामले में हाईकोर्ट ने गठित की एएसआई और...

UP : संभल मस्जिद मामले में हाईकोर्ट ने गठित की एएसआई और मुतवल्ली की कमेटी, बताएं रंगाई पुताई कितनी जरूरी

संभल मस्जिद की रंगाई पुताई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। मामले में सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि एएसआई की तीन सदस्यीय टीम के साथ मुतवल्ली इस बात की जांच करें।

संभल मस्जिद की रंगाई पुताई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। मामले में सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि एएसआई की तीन सदस्यीय टीम के साथ मुतवल्ली इस बात की जांच करें। जांच रिपोर्ट में यह बताएं कि मस्जिद की रंगाई पुताई की कितनी जरूरत है, कितनी नहीं है। उसकी पूरी रिपोर्ट आज ही सबमिट करें। इसके बाद कल शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे हाईकोर्ट मामले की फिर सुनवाई करेगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद की रंगाई पुताई को लेकर दाखिल अर्जेंसी एप्लीकेशन पर सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि एएसआई मस्जिद के मुतवल्ली के साथ निरीक्षण करे और एक रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करें कि मस्जिद में रंगाई  पुताई की जरूरत है या नहीं या कितनी जरूरत है। कोर्ट ने मुकदमे को कल सुबह 10 बजे सुनवाई के लिए डेट लगा दी है।

हिंदू पक्ष की दलील थी कि रंगाई पुताई के दौरान मस्जिद में मौजूद हिंदू प्रतीक चिन्हों को नष्ट किया जा सकता है, इसलिए रंगाई पुताई का आदेश न दिया जाए। वहीं मुस्लिम पक्ष की तरफ से दलील दी गई की मस्जिद में पिछले 100 सालों से रमजान के महीने में रंगाई पुताई का काम होता रहा है। शुरू हो रहे रमजान महीने के चलते इस बार भी रंगा पुताई का आदेश दिया जाए। इससे पूर्व कभी भी एएसआई ने रंगाई पुताई में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं डाला था।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments