Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomeKumbhPrayagraj Airport : जितने यात्री आते हैं एक वर्ष में उतने आ...

Prayagraj Airport : जितने यात्री आते हैं एक वर्ष में उतने आ गए महाकुंभ में, देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट में शामिल

महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज एयरपोर्ट में देश के सर्वाधिक 20 व्यस्तम एयरपोर्ट में शामिल हो गया। यहां 11 जनवरी से 26 फरवरी की अवधि में रिकार्ड 5.59 लाख यात्रियों की आवाजाही हुई।

महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज एयरपोर्ट में देश के सर्वाधिक 20 व्यस्तम एयरपोर्ट में शामिल हो गया। यहां 11 जनवरी से 26 फरवरी की अवधि में रिकार्ड 5.59 लाख यात्रियों की आवाजाही हुई। इस दौरान यहां 3350 शेड्यूल और 1775 नॉन शेड्यूल विमानों का आवागमन हुआ। खास बात यह रही कि प्रयागराज एयरपोर्ट के निर्माण के बाद जितने यात्रियों का आवागमन यहां वर्ष भर में होता है उसे कहीं ज्यादा यहां महाकुंभ के मौके पर आए और गए।एक जनवरी 2019 से शुरू हुए प्रयागराज एयरपोर्ट में 31 दिसंबर 2024 तक औसतन 4.90 लाख यात्रियों का सालाना आवागमन यहां विमानों सेे हुआ।

उसकी तुलना महाकुंभ मेले में आने वाले यात्रियों से की जाए तो वह कहीं ज्यादा बैठती है। महाकुंभ के दौरान 11 जनवरी से 26 फरवरी तक यहां पांच लाख 59 हजार 843 यात्रियों का आवागमन हुआ। यहां जनवरी माह की तुलना में फरवरी माह में आने वाले यात्रियों की संख्या कहीं ज्यादा रही। फरवरी माह में 01 से 26 तक 4.53 यात्रियों का विमानों से आवागमन हो गया। महाकुंभ के अंतिम यानी महाशिवरात्रि पर 22888 यात्रियों का कुल 130 विमानों से आवागमन हुआ।

उधर नॉन शेड्यूल या चार्टर विमानों की बात करें तो महाकुंभ में 11 जनवरी से 26 फरवरी के मध्य 1775 विमानों से 5356 यात्रियों का आवागमन हुआ। महाकुंभ के दौरान 25 फरवरी को प्रयागराज एयरपोर्ट प्रदेश में सर्वाधिक यात्रियों एवं विमानों की आवाजाही वाला एयरपोर्ट भी बना। इस दौरान यहां 166 शेड्यूल और 96 नॉन शेड्यूल विमानों से 27673 यात्रियों की आवाजाही हुई। 25 को लखनऊ एयरपोर्ट में 22 हजार तो वाराणसी में तकरीबन 15 हजार यात्रियों की ही आवाजाही हुई थी।

‘ प्रयागराज एयरपोर्ट में महाकुंभ के दौरान 5.59 लाख यात्रियों का आवागमन हुआ। यहां यात्रियों के तमाम इंतजाम किए गए। टर्मिनल में भीड़ बढ़ी तो बाहर एक बड़ा जर्मन हैंगर पंडाल लगाया गया।’ – मुकेश कुमार उपाध्याय, निदेशक, प्रयागराज एयरपोर्ट।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments