प्रयागराज। उ० प्र० संस्कृति विभाग के आहिल्याबाई होल्कर मंच नाटक एक और प्रायश्चित का मंचन हुआ जो समाज मे फैले अंधविश्वास को उजागर करता है कि कैसे इस आधुनिक युग में भी लोग एक घरेलू बिल्ली के बेहोश हो जाने पर उसका मरा समझ कर उसके प्रायश्चित करने के लिए तमाम तरह की विधि करने के लिए सूची तैयार किया जाता है जिससे पूरे परिवार को उस पाप से बचाया जा सके। अंत में उस बिल्ली को होश आ जाता है। नाटक का निर्देशन संजू साहू ने किया तो वहीं किरदार निभाया सचिन चन्द्र , प्रिन्स पाण्डेय , गोपाल वार्षिक श्रीवास्तव ,साक्षी , अतुल कुमार इत्यादि रहे। तथा त्रिवेणी मंच पर नृत्य नाटिका अनुपमा के द्वारा मंचित किया गया जिसमें पूजा द्विवेदी अंकिता जायसवाल नूरी आर्या श्री तनु श्री श्रीवास्तव नंदनी मित्रा साक्षी यशिका सुनयना गुप्ता आस्था कुमारी इत्यादि रहें। दर्शको ने कार्यक्रम की सराहना की।
Anveshi India Bureau