चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार नहीं है जब फिलिप्स ने ऐसा हैरान करने वाला कैच पकड़ा हो। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में भी उन्होंने इसी तरह का हवा में कैच पकड़ा था। वहीं, कैरी भी एक बार ऐसा कर चुके हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर फील्डिंग में कमाल दिखाया। उनकी इस हैरतअंगेज फील्डिंग का शिकार इस बार विराट कोहली बने। कोहली के हवा में खेले गए एक तेज शॉट को 23 मीटर दूर बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े फिलिप्स ने एक हाथ से लपक लिया। वह कैच लेते वक्त हवा में थे और उन्होंने शानदार डाइव लगाया।
फिलिप्स ने इसके बाद कोहली को देखते हुए ऐसा लुक दिया- मानो कह रहे हों कि यह उनके लिए आम बात है। कोहली समेत स्टेडियम में मौजूद तमाम फैंस फिलिप्स के कैच पर हैरान रह गए और यकीन नहीं कर पाए। यह इस चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार नहीं है जब फिलिप्स ने ऐसा हैरान करने वाला कैच पकड़ा हो। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में भी उन्होंने इसी तरह का हवा में कैच पकड़ा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी भी सुपरमैन बन हवा में कैच लपक चुके हैं। फिलिप्स को मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन फील्डर माना जाता है। वह न सिर्फ एक बेहतरीन फील्डर हैं, बल्कि अच्छे ऑफ स्पिनर और विकेटकीपर भी हैं।
फिलिप्स ने रिजवान का कैच लपका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान की चुनौती थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवियों ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 320 रन बनाए थे। लाथम ने 118 रन की पारी खेली थी। वहीं, फिलिप्स ने 39 गेंद में ताबड़तोड़ 61 रन बनाए थे। हालांकि, फिलिप्स थके नहीं थे और उन्होंने फील्डिंग में गजब की फूर्ति दिखाई। पाकिस्तान की पारी के 10वें ओवर में विलियम ओरुर्के की गेंद पर रिजवान ने बिल्कुल कोहली जैसा शॉट खेला और बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े फिलिप्स ने बाईं तरफ डाइव लगाते हुए एक हाथ से उनका कैच लपका था। रिजवान तीन रन बना सके थे।
फिलिप्स ने कोहली का कैच पकड़ा
इसके बाद अब कोहली के खिलाफ भी फिलिप्स ने यह कारनामा किया। जिस गेंद पर कोहली आउट हुए, उससे एक गेंद पहले कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने कहा था कि फिलिप्स दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने दाईं ओर डाइव लगाया। कोहली ने जब देखा कि यह कैच ले लिया गया है तो वह यकीन नहीं कर पाए। वह चकित दिखे और पवेलियन लौटते वक्त वह मुस्कुराते भी दिखे। सिर्फ कोहली नहीं, बल्कि स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी हैरान रह गईं। फिलिप्स कोहली से 23 मीटर की दूरी पर खड़े थे और उन्होंने कैच 0.62 सेकंड के रिएक्शन टाइम में लपका जो कि बहुत ही तेज था।
कैरी ने सॉल्ट का कैच पकड़ा
वहीं, एलेक्स कैरी ने इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप-बी के मैच में हैरान करने वाला कैच पकड़ा था। इस मैच में इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में बेन ड्वारशुइस की गेंद पर फिल सॉल्ट ने मिड ऑन पर शॉट खेला। शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े कैरी ने कुछ कदम पीछे लेते हुए हवा में छलांग लगाई और डाइव लगाते हुए एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया। तब स्टेडियम में मौजूद फैंस और खुद सॉल्ट यकीन नहीं कर पाए थे। इस मैच में इंग्लिश टीम को हार झेलनी पड़ी थी।
Courtsy amarujala.