The Paradise: ‘द पैराडाइज’ फिल्म का वीडियो जारी हुआ है। इसमें एक दमदार वायस ओवर है। वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में भी बताया गया है।
‘द पैराडाइज’ फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का एक बेहतरीन वीडियो जारी किया है। फिल्म का वीडियो काफी दमदार है। फिल्म में नानी ने अहम किरदार अदा किया है। इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला ने निर्देशित किया है। फिल्म 26 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीजिंग डेट ’26-03-26′ कैप्शन वायरल हो रहा है। इससे पहले श्रीकांत ओडेला की फिल्म ‘दशहरा’ को फैंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।
फिल्म के वीडियो में क्या है?
फिल्म ‘द पैराडाइज’ का हाल ही में जो वीडियो रिलीज किया गया है उसकी थीम काली है। फिल्म का वीडियो एक वॉइस ओवर से शुरू होता है। इसमें एक महिला बोलती है ‘इतिहास में सब लोगों ने तोते और कबूतरों के बारे में लिखा लेकिन उसी जाति में पैदा हुए कौओं के बारे में घंटा नहीं लिखा। ये क्रोधित हुए उन कौओं की कहानी है। ये जमाने से बिछाई गई उन लाशों की कहानी है। मां की छाती से दूध नहीं निकला तो खून पिला कर परवरिश हुई उस जाति की कहानी है। एक तगड़ आ के पूरी जाति में जोश लाया। थूके जाने वाले कौओं ने तलवार अपना ली। ये नुचे हुए कौओं को जोड़ने वाले एक तवायफ की औलाद की कहानी है। मेरा बेटा नायक बना वह कहानी है।’
