मऊआइमा थाना क्षेत्र में नकल कराने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। अब क्षेत्र के ग्राम छाता रेवारी स्थित शांति देवी इंटरमीडिएट काॅलेज में भौतिक विज्ञान की परीक्षा में नकल कराने वाले चार युवकों को पकड़ा गया है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र में नकल कराने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। अब क्षेत्र के ग्राम छाता रेवारी स्थित शांति देवी इंटरमीडिएट काॅलेज में भौतिक विज्ञान की परीक्षा में नकल कराने वाले चार युवकों को पकड़ा गया है। भागने के दौरान दो युवकों का पैर भी टूट गया। इन सभी के विरुद्ध मऊआइमा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला सामने आने के बाद केंद्र के प्रधानाचार्य मनोरमा देवी यादव को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक इंटर द्वितीय पाली में भौतिक विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। इस दाैरान शांति देवी इंटरमीडिएट काॅलेज परीक्षा केंद्र में अचानक मजिस्ट्रेट की टीम आ धमकी। यह देखकर एक दर्जन से अधिक युवक बाउंड्री से कूद कर भागने लगे। इसके बाद टीम ने दौड़कर चार युवकों को पकड़ लिया, जबकि अन्य भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम विवेक कुमार ग्राम तिलई बाजार, अनिल कुमार ग्राम हरखपुर, रवि प्रकाश ग्राम करौंदी सोरांव और सुरेंद्र सिंह ग्राम कलंदरपुर सोरांव बताया।
पूछताछ में पता चला कि ये सभी परीक्षार्थियों को नकल कराने आए थे। बाउंड्री से कूदते वक्त रवि और सुरेंद्र का पैर भी टूट गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टैटिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद सैफ ने मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी ओर केंद्र व्यवस्थापक प्रीतम सिंह का कहना है कि केंद्र के अंदर कोई नकलची नहीं पकड़ा गया है। इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि चार नकल कराने वाले युवकों को पकड़ा गया है, जिसकी जांच की जा रही है।
नए केंद्र व्यवस्थापक की देखरेख में होगी परीक्षा
डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा केंद्र में द्वितीय पाली के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने चार युवकों के विरुद्ध मऊआइमा थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं, परिषदीय परीक्षा नियमों के अनुसार संपादित नहीं कराए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य मनोरमा देवी यादव को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनके स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता विष्णु त्रिपाठी को नए केंद्र व्यवस्थापक के रूप में नियुक्त किया गया है। शुक्रवार होने वाली परीक्षा नए केंद्र व्यवस्थापक की देखरेख में संपन्न होगी।
Courtsy amarujala.