पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी अज्जू और हुसैनी ने किशोर को बताया कि उन्होंने एक कॉल गर्ल को बुलाया है। यह सुनकर वह इनके साथ हो लिया। दोनों के पास रस्सी थी। किशोर ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि युवती को बांधकर फिल्मी स्टाइल में संबंध बनाएंगे।
कानपुर में अरौल थाना क्षेत्र में किशोर से कुकर्म और हत्या के मामले में जांच पढ़ने के साथ ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि किशोर की सांसें कुछ देर के लिए रुक गईं तो आरोपी उसे कुएं के पास ले जाने लगे। इस बीच उसकी सांसें फिर से चलने लगीं तो आरोपियों ने सरिया से उसके पेट, सिर और अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। आरोपियों ने बताया कि फंसने के डर से उन्होंने ऐसा किया।
यह था मामला
अरौल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक 13 साल के किशोर को बहला फुसलाकर गांव के खंडहर में ले गए। वहां बंधक बनाकर कुकर्म किया। विरोध पर पहले किशोर का गला कसा, फिर सरिया से ताबड़तोड़ वार कर मार डाला। हत्या के बाद शव को हाईवे के पास 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। पुलिस से बचने के लिए घटना को अपहरण का रूप देने की साजिश रची।
Courtsy amarujala.