कन्नड़ अभिनेता रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अब अदालत के आदेश पर उन्हें तीन दिन के लिए डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की हिरासत में भेजा गया है, ताकि मामले की और गहरी जांच की जा सके। यह आदेश न्यायमूर्ति विश्वनाथ सी गौदर की अध्यक्षता वाली आर्थिक अपराध अदालत ने जारी किया।
Ranya Rao: तीन दिन के लिए डीआरआई हिरासत में रान्या राव, सोना तस्करी से जुड़ा है मामला
Courtsy amarujala.
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on