प्रयागराज। जिला अपराध निरोधक समिति, प्रयागराज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री सत्यम मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर समिति के सचिव श्री संतोष कुमार, विधि सलाहकार श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा, मीडिया प्रभारी श्री अनूप वर्मा, श्री संदीप सोनी, श्री हिमांशु सिंह एवं श्री अनुराग पांडे उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने आगामी होली एवं ईद के त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए समिति के सदस्यों की सूची अपर जिलाधिकारी नगर को सौंपी। इस दौरान समिति के सदस्यों ने श्री मिश्रा का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री सत्यम मिश्रा ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने समिति के सदस्यों के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए समाज में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए उनके कार्यों को प्रोत्साहित किया।
यह बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समिति एवं प्रशासन के बीच समन्वय को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया।
– जिला अपराध निरोधक समिति, प्रयागराज
Anveshi India Bureau