तेरहवीं कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए इंटर के छात्र की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई। उसका शव करछना थाना क्षेत्र के सेमरही गांव में गंगा के किनारे मिला। पिता की तहरीर पर गांव के ही मां-बेटे समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
करछना थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव में इंटर के छात्र राजू उर्फ सूबेदार (17) की हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव गंगा के किनारे मिला। उसके सिर पर फावड़े से प्रहार के गंभीर निशान पाए गए हैं। हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मां-बेटे समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
खेती किसानी करने वाले सेमरहा गांव निवासी मानिकचंद्र निषाद के चार बेटे हैं। उनका सबसे छोटा बेटा राजू उर्फ सूबेदार (17) पास के गांव अमिलो में स्थित एक कॉलेज में इंटर का छात्र है। राजू शनिवार को गांव में आयोजित एक त्रयोदशाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गया था। आरोप है कि गांव का ही रहने वाला करन निषाद अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर राजू उर्फ सूबेदार को बहाना बनाकर गंगा घाट की तरफ ले गया। रात्रि करीब ग्यारह बजे फावड़े से सिर पर प्रहार कर राजू की हत्या कर दी गई। इसके बाद सभी भाग निकले।
