Monday, January 26, 2026
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : पति से विवाद के बाद बिजली टॉवर पर चढ़ी महिला,...

Prayagraj : पति से विवाद के बाद बिजली टॉवर पर चढ़ी महिला, चार घंटे तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

थाना क्षेत्र के बसहरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला गांव से गुजरने वाले हाई टेंशन तार के लिए बनाए गए टॉवर पर चढ़ गई। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

थाना क्षेत्र के बसहरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला गांव से गुजरने वाले हाई टेंशन तार के लिए बनाए गए टॉवर पर चढ़ गई। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाने का प्रयास किया। लेकिन चार घंटे तक चले हाई प्रोफाइल ड्रामें के बाद महिला नीचे उतरी।गांव के भोले सिंह का उसकी पत्नी वंदना सिंह से सोमवार सुबह विवाद हुआ था। इसके बाद भोले घर से बाहर किसी काम से चला गया तो वंदना घर से निकली और पांच सौ मीटर दूर एक खेत में बने बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गई । खेत में मौजूद किसानों ने इसकी जानकारी गांव में दी, जैसे ही महिला की बिजली के टावर में चढ़ने की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए।

कुछ देर बाद लालापुर पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर एसीपी बारा संतलाल सरोज व थानाध्यक्ष लालापुर अजय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला को टावर से उतरने की मान मनौवल करने लगे। बारह बजे से टावर में चढ़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा चार घंटे तक चला। शाम चार बजे पुलिस वालों की मान मनौवल के बाद महिला उतरने लगी, कुछ दूर उतरने के बाद हाथ पांव फूल गये, तब पुलिस वालों ने टावर पर चढ़कर रस्सी के सहारे नीचे उतारा।

नीचे उतरते ही मौजूद पति भोले सिंह पर आरोप लगाने लगी पति रोज शराब पीकर घर आता है और मारपीट करता है, उधर पति ने कहा की रोज अवरगर्दी करती है मना करने पर मारपीट और मरने की धमकी देती है। वहीं ग्रामीणों की भीड़ के कारण गेहूं की फसल से तैयार खेत समतल हो गया।

 

Woman climbed electricity tower, high voltage drama continued for four hours
जान पर खेलकर पुलिस वालों ने बचाई महिला की जान
सोमवार को बसहरा गांव निवासी भोले सिंह की तीस वर्षीय पत्नी वंदना सिंह पति से झगड़ कर गांव के पास की मौजूद बिजली के हाई वोल्टेज टावर में चढ़ गई ।लगभग चार घंटे बाद पुलिस की मान मनौवल के बाद उतरने को राजी हुई। जैसे ही टावर से कुछ दूर उतरी थी की लड़खड़ाने लगी एक समय तो ऐसा लगा जैसे सीधे टावर से नीचे गई, लोग आंख फाड़कर देखते ही रह गये, परंतु लोगों के चिल्लाने पर वह संभल गई और नीचे उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी । तभी लालापुर थाना में तैनात सिपाही राकेश कुमार व राहुल पटेल ने जान की बाजी लगाकर टावर पर चढ़कर रस्सी के सहारे महिला को नीचे उतारा ।सिपाहियों की इस बहादुरी को देखकर गांव वालों ने सराहना की।
Courtsy amarujala.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments