प्रयागराज मण्डल ने टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।
इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के दिशा निर्देशन में दिनांक 19 मार्च, 2025 को गोविंदपुरी-फतेहपुर के मध्य वाणिज्य विभाग की टीम एवं रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के साथ गाड़ियों में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया । इस अभियान में गाड़ी संख्या 22583 छपरा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय सुपरफास्ट, 64630 फफूंद-कानपुर मेमू, 12815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट नंदनकानन सुपरफास्ट, 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नॉर्थईस्ट एक्स्प्रेस की सघन चेकिंग की गयी । इस अभियान में कुल 77 यात्रियों को प्रभारित कर 48,185/- रुपये वसूल किए गए।
इस दौरान यात्रियों को यूटीएस एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट लेने के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया l मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने बताया कि गाड़ियों मे बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले एवं स्टेशन परिक्षेत्र मे गंदगी फैलाने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलता रहेगा l
रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएँ, कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें | रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है
Anveshi India Bureau