Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomeEntertainmentRani Mukerji: रानी मुखर्जी ने कॉमर्शियल फिल्मों से हटकर निभाए ये किरदार,...

Rani Mukerji: रानी मुखर्जी ने कॉमर्शियल फिल्मों से हटकर निभाए ये किरदार, समाज को देती हैं गहरा संदेश

Rani Mukerji: अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कॉमर्शियल फिल्मों से हटकर कई सारे प्रभावशाली और समाज को संदेश देने वाली फिल्में भी की हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्में हैं?

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट और सुरपहिट फिल्में की हैं। अभिनेत्री ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं, जिनमें से कुछ ने बड़े सामाजिक संदेश दिए और कमर्शियल मसाला फिल्मों से अलग रहे। आज जब अभिनेत्री अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं तो यहां उनके 10 ऐसे किरदारों के बारे में जानते हैं, जो अपनी खास थीम और मैसेज के लिए जाने जाते हैं।

Rani Mukerji birthday special know characters of actress  which were different from her commercial films
राजा की आएगी बारात
‘राजा की आएगी बारात’ साल 1997 में रिली हुई थी। यह फिल्म एक महिला के न्याय की कहानी है, जिसमें रानी मुखर्जी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया, जो अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है।
Rani Mukerji birthday special know characters of actress  which were different from her commercial films
हे राम
साल 2000 में रिलीज हुई ‘हे राम’ एक भारतीय ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसे कमल हासन ने लिखा, निर्देशित और प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म सांप्रदायिक दंगों और हिंसा पर आधारित है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने भले ही छोटा किरदार निभाया, लेकिन वह काफी प्रभावशाली था।
Rani Mukerji birthday special know characters of actress  which were different from her commercial films
ब्लैक
साल 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म रानी मुखर्जी ने एक दृष्टिहीन और श्रवण बाधित लड़की का रोल निभाया, जो अपनी कठिनाइयों को मात देती है। यह फिल्म हेलन केलर की वास्तविक कहानी से प्रेरित थी।
Rani Mukerji birthday special know characters of actress  which were different from her commercial films
नो वन किल्ड जेसिका
2011 में रिलीज हुई यह फिल्म जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित थी, जिसमें रानी ने एक जिद्दी पत्रकार का किरदार निभाया, जो अपराधियों को सजा दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देती हैं।
Rani Mukerji birthday special know characters of actress  which were different from her commercial films

 

मर्दानी
रानी मुखर्जी की यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म लड़कियों और बच्चों की होने वाली तस्करी पर आधारित है। इस फिल्म में रानी ने शिवानी शिवाजी राव नाम की पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था।
Rani Mukerji birthday special know characters of actress  which were different from her commercial films
हिचकी
इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने टॉरेट सिंड्रोम से जूझ रही एक शिक्षिका का किरदार निभाया है, जो समाज में अपने लिए एक पहचान बनाती है।
Rani Mukerji birthday special know characters of actress  which were different from her commercial films
युवा
यह फिल्म राजनीति और युवा क्रांति की कहानी थी। इसमें रानी ने नंदिनी का किरदार निभाया है, जो अपने प्रेमी की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के कारण कठिनाइयों का सामना करती है। यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी।
Rani Mukerji birthday special know characters of actress  which were different from her commercial films
लागा चुनरी में दाग
इसमें एक महिला के संघर्ष और समाज में उसके अस्तित्व की कहानी थी, जिसमें वह अपने परिवार के लिए एस्कॉर्ट बनने को मजबूर होती हैं।
Rani Mukerji birthday special know characters of actress  which were different from her commercial films
दिल बोले हड़िप्पा
रानी मुखर्जी की यह फिल्म महिला क्रिकेटर के संघर्ष की कहानी थी, जिसमें एक लड़की को पुरुषों की टीम में खेलने के लिए अपना रूप बदलना पड़ता है। इस फिल्म में रानी ने वीर प्रताप सिंह का किरदार निभाया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments