Rani Mukerji: अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कॉमर्शियल फिल्मों से हटकर कई सारे प्रभावशाली और समाज को संदेश देने वाली फिल्में भी की हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्में हैं?
रानी मुखर्जी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट और सुरपहिट फिल्में की हैं। अभिनेत्री ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं, जिनमें से कुछ ने बड़े सामाजिक संदेश दिए और कमर्शियल मसाला फिल्मों से अलग रहे। आज जब अभिनेत्री अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं तो यहां उनके 10 ऐसे किरदारों के बारे में जानते हैं, जो अपनी खास थीम और मैसेज के लिए जाने जाते हैं।