डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल भट्ट के नेतृत्व में गौरैया एवं पंछियों के लिए और गौ माता के लिए बढ़ती हुई गर्मी को लेकर दाना पानी का पात्र वितरण का आयोजन जॉर्ज टाउन क्षेत्र में डीआर एलएस ओझा के सभागार किया गया ।
इस अवसर पर डॉक्टर एल एस ओझा ने पंछियों के लिए मिट्टी का दान पत्र वितरित करते हुए कहा कि पशु पंछियों की संरक्षण के लिए हमें आगे आने होगा।
समिति के अध्यक्ष अनिल भट्ट ने कहा कि हमारी समिति 1000 पशु पक्षियों के लिए दाना पानी का पत्र वितरित करेगी ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डीआर एलएस ओझा, डॉक्टर अखिलेश ओझा , राजेश खन्ना,अनिल भट्ट, भोला सिंह नारायण सेवक शुक्ला सुनील कुमार बालेन्दु ज्ञानेंद्र गुप्ता संदीप यादव शुभंकर सिंह अमन शर्मा बृजेश श्रीवास्तव सरोज गुप्ता कल्पना राजुल शर्मा सोनी भट्ट विनीता गुप्ता मीना राय माधुरी चटर्जी रमन घोष अमरीश श्रीवास्तव आदि रहे।
Anveshi India Bureau