औपचारिक शिक्षा के प्रति जागरूकता और समझकर सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “हमारा आंगन, हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन आज जिला पंचायत सभागार में हुआ। कार्यक्रम में पूर्व-प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण को गति देने के लिए चयनित सर्वश्रेष्ठ नोडल शिक्षक, उत्कृष्ट शिक्षक संकुल, एक आंगनवाड़ी केंद्र और एक सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह और बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े अन्य पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूर्व-प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण* के लिए दोनों विभागों का समन्वय आवश्यक है, जिससे छोटे बच्चों की शिक्षा मजबूत हो सके।
बीएसए ने प्रतिभागियों द्वारा लाई गई शिक्षण सामग्री प्रदर्शनी और आदर्श बाल वाटिका का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालयों में आत्मीय संबंध विकसित करने और शिक्षकों को नई कार्यशैली अपनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में हर विकास खंड से दो निपुण बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा मंच में आकर निपुण दक्षताओं का प्रदर्शन किया। बच्चों को सम्मानित करते हुए उपहार स्वरूप स्टेशनरी किट तथा पजल बॉक्स भेट किया गया।
Anveshi India Bureau