शराब के लिए पैसा न देने पर नाबालिग बेटे ने पिता की हत्या कर दी। विवाद के दौरान उसने सीलिंग फैन के हैंगिंग रॉड से वृद्ध पिता के सिर पर वार कर दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शराब का पैसा न मिलने से 16 साल के किशोर ने अपने पिता की हत्या का दी। विवाद के दौरान सीलिंग फैन के हैंगिंग रॉड से बेटे ने पिता के सर पर वार कर घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद वह खुद ही घर के पास गश्त कर रही 112 नंबर पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए हत्या की बात कबूली। कौंधियारा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए मृतक वृद्ध की बेटियों को घटना की जानकारी दी। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कौंधियारा थाना क्षेत्र के सेहरा गांव निवासी भारत लाल पटेल (70) पेशे से किसान थे। उनका एक पैर खराब था। बृहस्पतिवार रात साढे ग्यारह बजे के आस-पास नशे की हालत में उनका 16 वर्षीय बेटा घर पहुंचा और शराब के लिए पैसे की मांग करने लगा। मना करने पर बाप-बेटे में विवाद शुरू हो गया। पड़ोसियों और पट्टीदारों ने बताया कि अक्सर बेटे और बाप में विवाद हुआ करता था। जिसके कारण किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया।
