शम्भूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एण्ड हॉस्पिटल, झलवा प्रयागराज में सोमवार को नर्सिंग कॉलेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जन प्रतिनिधि श्री मीनू योगेश साहू (जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ट एवं सदस्य जिला पंचायत) एवं मुख्य अतिथि श्री शिवमूरत उर्फ़ भइयन पासी जिला संयोजक अनुसूची मोर्चा के द्वारा ए0एन0एम0 व जी0एन0एम0 के 16 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया।
सभा का संचालन कर रहे नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संतोष एस. यू. ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि टैबलेट से छात्र-छात्रा अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। टैबलेट के इस्तेमाल से चिकित्सा क्षेत्र में तकनीकि रूप से और सक्षम हो सकते हैं। चिकित्सा क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इससे छात्रों का भविष्य बेहतर हो सकेगा।
डॉ धीरेन्द्र कुमार (अध्यक्ष उत्थान) ने कहा कि शिक्षा के बदलते परिवेश में परम्परागत शिक्षा से अलग हटकर अब समाज को तकनीकी शिक्षा प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। इसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना टैबलेट वितरण एक उपयोगी उपकरण सिद्ध हो रहा है। टैबलेट से प्रशिक्षुओं को नई तकनीक के साथ-साथ समय पर हो रहे महत्वपूर्ण बदलाव के विषय में भी इंटरनेट के माध्यम से जानकारी प्राप्त होती रहेगी
डॉ कौशल कुमार तिवारी सचिव उत्थान ने कहा कि सरकारी नौकरी के पीछे न दौड़कर स्वयं रोजगार उत्पन्न कीजिए और दूसरों को भी रोजगार दीजिए। इसके लिए सरकार हमेशा आपके साथ है। यह काम तभी संभव होगा जब आप अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित हो और सकारात्मक सोचेंगे। साथ ही युवाओं को चाहिए कि हमेशा अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य तैयार करें। अंत में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया आप हमेशा अपने कार्य के प्रति जागरूक रहें।
विशिष्ट अतिथि मीनू योगेश साहू (जिला संयोजक पंचायत प्रकोस्ट एवं सदस्य जिला पंचायत)ने कहा कि निशुल्क टैबलेट वितरण सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री की सोच से आज के इस परिवेश में गांव गरीब का बच्चा भी डिजिटल से दूर न हो, इसके लिए टैबलेट, लैपटॉप, मोबाइल फोन मुहैया कराए जा रहे हैं। टैबलेट मिलने के बाद आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
इस दौरान मुख्य अतिथि शिवमूरत उर्फ़ भइयन पासी ( जिला संयोजक अनुसूची मोर्चा) कहा कि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इससे छात्रों का भविष्य बेहतर हो सकेगा।
इस कर्यक्रम में रिता पोखरिया और प्रीति मौर्या आदि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau