प्रयागराज। विभिन्न प्रदेशों के वरिष्ठ साहित्यकारों की उपस्थिति में न्यू टाउन हॉल पब्लिक स्कूल कॉलेज अंदावां झूसी में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा होली मिलन के अवसर पर सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर चौदह पुस्तकों के लोकार्पण किया गया।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक एवं साहित्यांजलि प्रभा के प्रधान संपादक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने डॉ. राम लखन चौरसिया वागीश की हिमानी प्रकाशन से प्रकाशित ‘वागीश नवनीतम’ को सतसैया की भाँति अनूठी कृति बताया। कहा कि यह पुस्तक जीवन के विभिन्न पहलुओं को सूत्र रूप में व्याख्यायित करती है।
इस मौके पर डॉ वागीश को शोभा देवी स्मृति साहित्य सम्मान में स्मृतिचिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे इंजी. उमेश शर्मा ने इसे आयोजन को ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बालकृष्ण पांडेय एवं विशिष्ट अतिथियों में भिलाई से ओमवीर करन, शहडोल से डॉ. दुर्गा शंकर श्रीवास्तव दुर्गेश, जबलपुर से देवेंद्र कुमार मिश्र, सुलतानपुर के वरिष्ठ साहित्यकार आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर प्रेम नारायण त्रिपाठी (प्रतापगढ़) पवन कुमार सिंह, डॉ. राम प्यारे प्रजापति (सुलतानपुर), रेनू श्रीवास्तव (शहडोल), डॉ. राधा विष्ट (लखनऊ), डॉ. लता गोयल (कानपुर), डॉ. रंजन पांडेय (प्रयागराज), डॉ. सुभाष चंद्रा (कानपुर), प्रदीप सिंह (शंकरगढ़) सहित सैकड़ो पत्रकार व साहित्यकार उपस्थित रहे। अध्यक्षता इंजीनियर उमेश शर्मा व संचालन डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय तथा डॉ. सतीश बब्बा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Anveshi India Bureau