मुंगराबादशाहपुर पक्के कंधों वाले दो लेन के बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि बाईपास की सिर्फ काली सड़क दस मीटर चौड़ी होगी, इसके बाद पटरी का निर्माण होगा। इसके निर्माण के बाद 30 वर्ष से जाम से जूझ रहे मुंगराबादशाहपुर के लोगों को ही नहीं पूर्वांचल, बिहार से संगम नगर आने जाने वाले लोगों के लिए आवागमन सुलभ हो जाएगा।
लंबे समय से बाईपास निर्माण के लिए मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा था। टेंडर की प्रकिया पूर्ण हो गई हैं। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिलान्यास करने के लिए समय मांगी हूं। उम्मीद है वह शिलान्यास करने आएंगे। इसके निर्माण से जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। प्रयागराज से गोरखपुर आने – जाने वालों को सुविधा होगी। -सीमा द्विवेदी, राज्यसभा सांसद।
मुंगराबादशाहपुर बाईपास निर्माण का टेंडर हो चुका है। निर्माण एजेंसी ने एक मई से निर्माण शुरू करने की संभावना जताई है। इसके निर्माण होने से लंबे समय से जाम से जूझ रहे लोगों को सहूलियत मिल जाएगी और संगम नगरी लोगों के आने – जाने का रास्ता सुगम हो जाएगा।