Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : एक मई से शुरू होगा मुंगरा बादशाहपुर बाईपास का निर्माण,...

Prayagraj : एक मई से शुरू होगा मुंगरा बादशाहपुर बाईपास का निर्माण, नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास

संगम नगरी प्रयागराज से जौनपुर होते गोरखपुर मार्ग पर मुंगरा बादशाहपुर में कोदहूं से नौवादांडी तक करीब पांच किमी पक्के कंधों वाले दो लेन के बाईपास निर्माण की टेंडर प्रकिया पूर्ण हो चुकी हैं।

संगम नगरी प्रयागराज से जौनपुर होते गोरखपुर मार्ग पर मुंगरा बादशाहपुर में कोदहूं से नौवादांडी तक करीब पांच किमी पक्के कंधों वाले दो लेन के बाईपास निर्माण की टेंडर प्रकिया पूर्ण हो चुकी हैं। टेंडर पंजाब बठिंडा की मेसर्स डीएमआर बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड को बाईपास निर्माण का टेंडर मिला है। अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर होना सिर्फ बाकी है। बाईपास के निर्माण पर 70,66,25,320/- (सत्तर करोड़ छियासठ लाख पच्चीस हजार तीन सौ बीस रुपये ) खर्च होंगे। इससे पूर्वांचल एवं बिहार के लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

बता दें कि मुंगराबादशाहपुर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों के क्रासिंग के दौरान एक बार जाम लगने पर कभी कभी दो घंटे तक लग जाता । स्कूली बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। क्रासिंग पर लगने वाले भीषण जाम की समस्या को देखते हुए बाईपास निर्माण की घोषणा वैसे तो वर्ष 2017 में हुई थीं। लेकिन निर्माण कराने के लिए किसी ने पहल नहीं की। भाजपा सरकार आने के बाद सीमा द्विवेदी ने इसके लिए प्रयास शुरू किया। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सर्वे कर वर्ष 2024 में डीपीआर तैयार किया गया।

बाईपास सड़क की लंबाई 5.1 किमी होगी। बाईपास के लिए 27 दिसंबर 2024 को टेंडर हुआ था। जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। महाप्रबंधक (तकनीकी)-यूपी (पूर्व) भारत सिंह जोइया ने मेसर्स डीएमआर बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड को पत्र लिखकर निर्माण शुरू करने का निर्देश हाल ही में दिया है।

 

दस मीटर ब्लैक टॉप होगी बाईपास सड़क

मुंगराबादशाहपुर पक्के कंधों वाले दो लेन के बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि बाईपास की सिर्फ काली सड़क दस मीटर चौड़ी होगी, इसके बाद पटरी का निर्माण होगा। इसके निर्माण के बाद 30 वर्ष से जाम से जूझ रहे मुंगराबादशाहपुर के लोगों को ही नहीं पूर्वांचल, बिहार से संगम नगर आने जाने वाले लोगों के लिए आवागमन सुलभ हो जाएगा।

लंबे समय से बाईपास निर्माण के लिए मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा था। टेंडर की प्रकिया पूर्ण हो गई हैं। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिलान्यास करने के लिए समय मांगी हूं। उम्मीद है वह शिलान्यास करने आएंगे। इसके निर्माण से जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। प्रयागराज से गोरखपुर आने – जाने वालों को सुविधा होगी। -सीमा द्विवेदी, राज्यसभा सांसद।

मुंगराबादशाहपुर बाईपास निर्माण का टेंडर हो चुका है। निर्माण एजेंसी ने एक मई से निर्माण शुरू करने की संभावना जताई है। इसके निर्माण होने से लंबे समय से जाम से जूझ रहे लोगों को सहूलियत मिल जाएगी और संगम नगरी लोगों के आने – जाने का रास्ता सुगम हो जाएगा।

Courtsy amarujala.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments