Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomeSportsHardik Pandya Jasmin Walia: हार्दिक और जैस्मिन को लेकर अटकलें तेज, मुंबई...

Hardik Pandya Jasmin Walia: हार्दिक और जैस्मिन को लेकर अटकलें तेज, मुंबई टीम की बस में नजर आईं, देखें वीडियो

यह पहली बार नहीं है जब दोनों के रिश्ते की खबरें सामने आई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान भी जैस्मिन स्टैंड्स में दिखी थीं।

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत से ज्यादा चर्चा हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया को लेकर हो रही है। दरअसल, गायिका और टीवी पर्सनैलिटी जैस्मिन सोमवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (एमआई) की जीत के बाद मुंबई की टीम बस में नजर आईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक फिलहाल जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं। हार्दिक पिछले साल पत्नी नताशा स्टैनकोविच से अलग हुए थे। दोनों का एक बेटा अगस्त्य भी है। हालांकि, हार्दिक और नताशा की राहें जुदा हो चुकी हैं। अब भारत का यह स्टार ऑलराउंडर अटकलों के मुताबिक जैस्मिन को डेट कर रहा है।

Is Hardik Pandya and Jasmin Walia relationship confirmed? Speculations, Jasmin Seen in Mumbai Indians Team Bus

 

 

जैसे ही मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ अपने घर पर आठ विकेट से जीत दर्ज की, सोशल मीडिया पर जैस्मिन वालिया ट्रेंड करने लगीं। पूरा फोकस उन पर हो गया। जैस्मिन इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। जैस्मिन मैच के दौरान मुंबई और उसके कप्तान को चीयर करती दिखीं और इसने दोनों के बीच रिश्ते की अटकलों को और मजबूत किया है। इसके बाद स्टेडियम से निकलकर जैस्मिन मुंबई टीम की बस में एंट्री करती दिखीं। मुंबई टीम या किसी भी टीम की बस में सिर्फ खिलाड़ियों और उनके करीबियों को ही एंट्री मिलती है। इसने अटकलों को और पुख्ता किया।
Is Hardik Pandya and Jasmin Walia relationship confirmed? Speculations, Jasmin Seen in Mumbai Indians Team Bus

=

यह पहली बार नहीं है जब दोनों के रिश्ते की खबरें सामने आई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान भी जैस्मिन स्टैंड्स में दिखी थीं। कुछ फैंस ने दावा किया था कि स्टैंड्स से जैस्मिन ने हार्दिक को फ्लाइंग किसेस भी दिए थे। इसके अलावा जैस्मिन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी नजर आई थीं। जैस्मिन ने इंस्टाग्राम की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे।
Is Hardik Pandya and Jasmin Walia relationship confirmed? Speculations, Jasmin Seen in Mumbai Indians Team Bus

 

 

इन दोनों के रिश्ते की खबरें सबसे पहले तब आई थीं जब हार्दिक ग्रीस में छुट्टियां मना रहे थे। उसी वक्त जैस्मिन ने भी तस्वीरें साझा की थीं और वह भी ग्रीस की थीं। दोनों एक ही लोकेशन से फोटोज शेयर कर रहे थे।

Courtsy amarujala.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments