Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajउत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित

आज उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2024 उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चन्द्र जोशी की अध्यक्षता एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती चेतना जोशी, अपर महाप्रबंधक, समस्त प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल से पधारे मंडल रेल प्रबंधकगणों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने उत्तर मध्य रेलवे के कुल 81 रेल कर्मी पुरस्कृत हुए ।

 

 

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित किया जाने वाल न्यूजलेटर ‘प्रत्यूष’ के 100वें अंक के उपलक्ष्य में प्रकाशित विशेषांक का विमोचन भी महाप्रबंधक द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि प्रत्यूष अपनी यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार करते हुए 100वें अंक तक पहुँच गया है। इसकी शुरुआत सितंबर 2008 में उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों के बीच संवाद और सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुई थी। यह विशेषांक ‘प्रत्यूष’ के सफर, इसकी उपलब्धियों और उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख घटनाक्रम का संकलन है। इसमें इसके प्रवेशांक से लेकर अभी तक के सभी अंकों के प्रथम पृष्ठों सहित विशेष आयोजनों को समाहित किया गया है।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि, अभी हाल ही में प्रयागराज में दिव्य महाकुम्भ का आयोजन हुआ, जिसमें देश-विदेश से आये हुए करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों के अथक प्रयासों एवं बिना किसी अप्रिय घटना के लगातार ट्रेनों का संचालन किया गया तथा करोड़ों श्रद्धालुओं को उनके गन्तव्य स्थान पर सकुशल पहुंचाया गया। उत्तर मध्य रेलवे की यह एक बहुत बड़ी सफलता एवं गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जिसके लिए सभी रेलकर्मी बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, रेल सप्ताह समारोह का आयोजन न केवल हमें अपना आकलन करने का अवसर देता है बल्कि इस अवसर पर अपने कार्य से रेलवे को उत्कृष्ट बनाने वाले रेल कर्मियों को चुनने व सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। हम विभिन्न विभागों के कार्य निष्पादन का आकलन करते हुए दक्षता शील्डों का भी निर्धारण विभिन्न मंडलों एवं कारखाना को इस विश्वास के साथ प्रदान करते हैं कि आने वाले दिनों में उनके कार्य और अधिक परिमार्जित एवं प्रभावी होंगे। सभी रेलकर्मियों के समग्र योगदान से उत्तर मध्य रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण उपलब्धियों अर्जित की गयी

श्री जोशी ने इस अवसर पर पुरस्कृत होने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी द्वारा महाप्रबंधक का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाप्रबंधक तथा अध्यक्षा, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इसके उपरांत प्रधान मुख्य कार्मिक द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम मे सुश्री अपराजिता पटेल द्वारा शिव स्तुति (वंदना) प्रस्तुत की गयी तथा सुश्री अपराजिता पटेल एवं सुश्री मिताली वर्मा के नेतृत्व में नृत्य की प्रस्तुति की गयी, जिसको सभी उपस्थित रेलकर्मियों एवं आगंतुकों द्वारा सराहा गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मण्डलों, कारखानों व इकाईयों को शील्ड प्रदान की गयी। प्रयागराज मण्डल द्वारा सर्वाधिक 16 शील्ड प्राप्त की गयी तथा प्रयागराज मण्डल को समग्र सुधार मण्डल शील्ड प्रदान की गयी। वर्ष के सर्वोत्तम मण्डल के रूप में प्रयागराज मण्डल को सर्वोत्तम मण्डल शील्ड प्रदान की गयी।

प्रयागराज मंडल को विभाग सर्वोत्तम मंडल लेखा विभाग शील्ड, सर्वोत्तम कारखाना शील्ड सी एस पी, वाणिज्य शील्ड, स्टेशन साफ़-सफाई शील्ड (सूवेदारगंज स्टेशन), रेल पथ (ट्रैक) शील्ड, समग्र इंजीनियरिंग दक्षता शील्ड, ट्रैकशन डिस्ट्रीब्यूशन शील्ड, सामान्य सेवा एवं उर्जा दक्षता शील्ड, विद्युत विभाग दक्षता शील्ड, सर्वोत्तम चिकित्सालय शील्ड केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज, अंतर मंडलीय चिकित्सा शील्ड, सर्वोत्तम स्वास्थ्य केंद्र शील्ड, रोलिंग स्टाक दक्षता शील्ड, वेस्ट कोचिंग डिपो कप, सर्वोत्तम पर्यावरण एवं साफ सफाई शील्ड, समय पालन में सुधार शील्ड, माल भाडा परिचालन शील्ड, परिचालन विभाग दक्षता शील्ड, यात्री सुरक्षा शील्ड, दूरसंचार दक्षता शील्ड, भंडार दक्षता शील्ड, मंडल स्क्रैप संग्रहण शील्ड, सर्वश्रेष्ठ मंडल राजभापा शील्ड प्राप्तस हुई।

झांसी मंडल को सर्वोत्तम स्टेशन प्रमाण पत्र खजुराहो स्टेशन को , ट्रैक मशीन शील्ड, निर्माण विभाग दक्षता शील्ड, इलेक्ट्रिक लोको शेड शील्ड, कारखाना दक्षता शील्ड, संरक्षा दक्षता शील्ड, स्थापना कार्यों में सर्वोत्तम शील्ड, कार्य दक्षता शील्ड, सर्वश्रेष्ठ कारखाना राजभाषा शील्ड, जन संपर्क समग्र दक्षता शील्ड प्राप्तव हुई।

आगरा मंडल को वेस्ट कोचिंग रैक कप, आगरा ब्रिज शील्ड, रनिंग रूम शील्ड, , सुरक्षा दक्षता शील्ड, सिगनल दक्षता शील्ड, खेलकूद शील्ड प्राप्ति हुई।

धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments